पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक

पटना:  प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने उच्च स्तरीय बैठक कर लॉकडाउन के आदेश का सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का  दिया निर्देश।लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 50 ऑटो को किया गया जब्त।आटो , ई-रिक्शा एवं  बस  चलाने पर किया जाएगा जब्त।बस स्टैंड के अप्रोचिंग रोड को बंद करने का दिया निर्देश। लाकडाउन को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की हुई तैनाती । 
शहर में भीड़-भाड़ एवं वाहन परिचालन पर नजर रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग करने का दिया निर्देश।पीपा पुल बंद करने का निर्देश।पूरे पटना में आज से चलेगा रोको टोको अभियान।उल्लंघन करने वालों पर इस अभियान के तहत होगी कार्रवाई।जिला  एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष हुआ गठित।नियंत्रण कक्ष से सतत एवं प्रभावी मानिटरिंग जारी।लॉकडाउन की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने हेतु नियंत्रण कक्ष में  टी वी  स्थापित।बैठक में पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना श्री संजय सिंह, जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा ,पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST