कोरोना से बचने के लिए ब्रावो फाउंडेशन फ्री में बांटेगी मास्क

मोतिहारी । जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ब्रावो फार्मा की इकाई ब्रावो फाउंडेशन सदर अस्पताल में 10 हजार मास्क उपलब्ध कराएगी। उक्त जानकारी ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने रविवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से दी।

श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस से इस वक्त विश्व के कई देश ग्रसित है, हिंदुस्तान में भी कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रही है ये बहुत चिंता की विषय है। लोगो को इससे डरने की नही सावधान रहने की जरूरत है। स्वास्थ विभाग ने भी इससे बचने के लिए कई आवश्यक उपाय बताए है। उन्होंने कहा कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें. श्री पांडेय ने कहा कि बहुत जल्द उच्च क्वालिटी की मास्क सदर अस्पताल मोतिहारी में उपलब्ध करा दी जाएगी। बता दें कि ब्रावो फाउंडेशन ऐसी पहली संस्था है जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बांटने का एलान किया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST