चैता में बनेगा बिहार-झारखंड के सबसे बड़ा सब्जी मंडी , सरयू राय ने किया शिलान्यास

मोतिहारी। स्व रामजी सिंह कृषि मंडी का शिलान्यास करने शुक्रवार को  जमशेदपुर पूर्वी झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय मोतिहारी के चैता पहुंचे।  इस दौरान विधायक सरयू राय का लोगो ने किया भव्य स्वागत किया। विधायक सरयू राय , शाश्वत गौतम ने मंडी का नीव रखा। यह मंडी बिहार और झारखंड की सबसे बड़ी मंडी बन कर तैयार होगी, शाश्वत गौतम ने बताया कि यह मंडी कुल दो लाख वर्ग फिट में बन कर तैयार होगा जिसमें 97 पक्का रूम, 116 करकट का रूम बनेगा, वही 17 हजार वर्ग फिर खुला भूमि होगा, जहा व्यापारी अपने वाहन खड़ा कर सके।
साथ ही मंडी के चारो तरह पक्की सड़क होगी ताकि व्यापारी को किसी तरह से उन्हें परेशानी न हो। वही सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा की रामजी बाबू के पुण्य तिथि के मौके पर आज मुझे इस क्षेत्र में मंडी का शिलान्यास करने का मौके मिला , इस मंडी के खुल जाने से यहां के किसानों को काफी फायदा होने वाला है। आज हमारे बाजार में बाहरी व्यवसाइयों का कब्जा हो गया है। हम थोक भाव मे बेचते है और खुदरा में ख़रीदते है। आज हमारे किसान के समान व्यापारी मूल तय करता है। इस लिये इस मंडी के खुल जाने से यहां के किसानों को आनेवाले दिनों में काफी फायदा मिलेगा। आज हमारे किसान पैदवार बढ़ाने के हर को दवा का भरपूर उपयोग कर रहे है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ रहे है, इससे बचने की जरूरतर है। 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST