लॉकडाउन : नियमों का उल्लघंन करने पर बिहार में 3 दिनों में 85 गिरफ्तार, 3615 वाहन जब्त

पटना : लॉकडाउन हुए जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है. सोशल डिस्टेंस पर अमल न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बेवजह सड़क पर आने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 24 मार्च से अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 215 एफआइआर दर्ज कर 3615 वाहनों को जब्त किया गया है. 69 लाख 73 हजार 250 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. 
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को 26 जिलों में 71 एफआइआर दर्ज की गयी, 37 को गिरफ्तार किया गया. 1488 वाहनों को जब्त किया गया. 23 लाख 79 हजार रुपये फाइन के रूप में वसूले गये. वहीं 24 मार्च को 51 एफआइआर दर्ज कर 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि अति आवश्यक कार्य के बिना ही बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST