कोरोना वायरस को लेकर बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू, नेपाल, बांग्लादेस, भूटान और म्यांमार से लगी भारत की सीमा सील

PATNA: कोरोना वायरस को लेकर देश में की कई राज्य सरकारों ने प्रदेश में उन सभी जगहों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इसी कड़ी में अब बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल शिवहर बांका, कटिहार, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और बक्सर जिलों में धारा 144 लागू की गई है। शनिवार को इस बाबत प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत पांच या पांच से अधिक लोग अब एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं। साथ ही लोग भीड़ नहीं लगा सकते हैं। 
इसके साथ ही नेपाल, भूटान, बंगलादेश तथा म्यांमार के लिए सड़क मार्ग से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। पटना से काठमांडू और जनकपुर की बस सेवा भी 15 दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। भारत-बांग्लादेश ट्रेन अगले आदेश तक बंद रहेगी। नेपाल तथा भूटान की सीमा पर आवाजाही दोनों देशों के नागरिकों के लिए नहीं, बल्कि तीसरे मुल्क के नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रहेंगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST