कोरोना को रोकने के लिए घरों में बंद हैं लोग, मस्जिद में छिपे 12 विदेशियों को पकड़ ले गई पुलिस

पटना. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक बिहार लॉकडाउन है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया समेत बिहार के सभी शहरों से लेकर गांव तक लॉकडाउन का असर दिख रहा है। दवा, दूध और राशन के दुकान खुले हैं। पेट्रोल पंप व बैंक जैसे जरूरी सेवा जारी है। इसके अलावा अन्य दुकानें व बाजार बंद हैं। लोग कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपने घरों में बंद हैं। 
मस्जिद में छिपे थे 12 विदेशी
पटना के कुर्जी के गेट नंबर 74 के पास स्थित मस्जिद में 12 विदेशी नागरिक छिपे थे। मोहल्ले के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो वे हंगामा करने लगे। लोगों का कहना था कि कोरोना फैला हुआ है और यहां विदेशी लोगों को छिपाकर रखा गया है। हंगामे की सूचना पर पुलिस आई और सभी विदेशी नागरिकों को अपने साथ ले गई।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST