नहर निर्माण में लगे 100 से अधिक मजदूरों को खाने पीने की हो रही दिक्कत। कटिहार जिला के रहने वाले हैं सभी मजदूर।


रंजन कुमार (सासाराम)
सासाराम सदर प्रखंड के करबंदिया के पास खंडा गांव में 100 से अधिक मजदूर फंसे हुए। यह लोग कटिहार के रहने वाले हैं। तथा नहर के निर्माण कार्य के लिए यहां आए हुए हैं। लॉक डाउन के बाद नहर का काम बंद हो चुका है। काम बंद होने के बाद ठेकेदार द्वारा कह दिया गया कि यह लोग अपने घर चले जाएं। क्योंकि यहां काम बंद है। लेकिन सासाराम से कटिहार जाने का इन लोगों के पास कोई व्यवस्था नहीं है। अब इन लोगों के पास खाने-पीने का भी कोई सामान नहीं है। ऐसे में यह लोग काफी परेशान है। इन लोगों का कहना है कि या तो इनके खाने पीने की व्यवस्था की जाए या फिर इन्हें इनके घर कटिहार भेजने का कोई उपाय किया जाए। बता दें कि 100 से अधिक मजदूर खंडा के सरकारी स्कूल के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर रह रहे है। इन लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को भी दी है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST