समस्तीपुर जिला के वारिसनगर निवासी जिला पार्षद प्रेमकला राय ने 05 महीने के मानदेय-भत्ता 12,500 रुपये को राहत कोष में दिया।



अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड के सारी निवासी व क्षेत्र संख्या - 32 के जिला पार्षद प्रेमकला राय ने उप विकास आयुक्त समस्तीपुर को पत्र लिख कर अपने 05 महीने के मानदेय-भत्ता 12,500 रुपये को कोरोना महामारी से निपटने हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है l


अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त है तथा बिहार में भी त्राहिमाम मचा हुआ है l अतः आपदा की इस घड़ी में सबको पहल व सहयोग करने की जरुरत है l इसी आलोक में उन्होंने कोरोना से बचाव व राहत हेतु अपने 05 महीने के मानदेय -भत्ता 12,500 रुपये को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रही हूँ l जिला पार्षद ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब भी संकट का समय आया है तो हम सब मिलकर उससे बाहर निकले हैं। संकट की इस घड़ी में  सभी लोग साथ है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे। जिला पार्षद प्रेमकला राय के इस पुनीत पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरीय राजद नेता मदन राय, हरिश्चंद्र राय, मोo कलाम खान  मदन राय, पैक्स अध्यक्ष नागमणि , प्रखंड राजद अध्यक्ष अमरजीत चौधरी , राकेश कुमार राय, इकबाल मजहर तमन्ना, संतोष यादव, मो आफताब आलम, रामविलास राय,अवधेश राय, रामश्रेष्ठ राय, नुनु सहनी, दुखा पासवान, रविन्द्र सहनी, पप्पू सहनी, रामदेव राय, उमेश राम  आदि ने जिला पार्षद को धन्यवाद् व आभार प्रकट किया है l

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST