तेजस्वी यादव की यात्रा पर JDU का पोस्टर वॉर- फर्जी बस पर तेजस्वी हो रहे सवार

PATNA: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव  को लेकर जहां अधिकांश पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है। वहीं पटना की सड़कों पर पोस्टर वॉर भी जारी है। जेडीयू ने इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर पोस्टर के सहारे तंज कसा है।
पोस्टर में तेजस्वी और लालू यादव को बस के ऊपर खड़ा हुआ दिखाया गया है। पोस्टर के जरिये तेजस्वी की यात्रा में इस्तेमाल बस को लेकर लिखा है। कि सामाजिक न्याय के ढोंगी ने किया अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी।  और वहीं एक बस के आगे एक गरीब अति पिछड़ा व्यक्ति को बीपीएल बस के साथ दिखाया गया है. 
आपको बता दें की बीते शनिवार को जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया था कि तेजस्वी यादव का ‘युवा क्रांति रथ’ बनाने के लिए आर्थिक जालसाजी कर बस खरीदी गयी है। जिस मंगल पाल के नाम पर बस खरीदी गयी है, वह बीपीएलधारी कार्डधारी हैं। साथ ही बस के कागजात पर दिया गया मोबाइल नंबर राजद के पूर्व विधायक  अनिरुद्ध यादव की है। गाड़ी का मालिक  कोई और मोबाइल नंबर किसी और का है. 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST