प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, शाश्वत गौतम ने लगाया जालसाजी का आरोप

PATNA: प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्र थाना में जालसाजी से जुड़ी एक शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रशांत किशोर पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने अभियान 'बात बिहार की' के लिए कंटेंट की नकल की है। प्रशांत किशोर के खिलाफ जेडीयू के ही पूर्व नेता शाश्वत गौतम ने एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें की शाश्वत गौतम ने बात बिहार के लिए कंटेट की नकल करने का आरोप लगाया है। 
मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम ने FIR दर्ज कराई है। बता दें की इसमे एक युवक ओसामा का भी नाम है। औसामा पटना विवि छात्र संघ सचिव का चुनाव लड़ चुका है। वहीं केस दर्ज कराने वाले शाश्वत पूर्व में कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं।
वहीं गौतम का कहना है कि ओसामा उनके प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन लॉन्चिंग के पहले ही उसने इस्तीफा दे दिया। ओसामा ही वह शख्स है जिसने प्रशांत किशोर को बिहार की बात प्रोजेक्ट का सारा कंटेंट उपलब्ध कराया। गौतम ने इस संबंध में पुलिस को सबूत भी उपलब्ध कराए हैं। उनका दावा है कि जनवरी महीने में उन्होंने इसके लिए वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन भी कराया था। 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST