...तो क्या आउट था दारोगा बहाली का पर्चा, अभ्यर्थियों के बाद अब चिराग ने उठाई CBI जांच की मांग, सीएम को लिखा पत्र

PATNA : दारोगा बहाली में गड़बड़ी की लंबे अर्से से जांच की मांग कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों को उस वक्त बल मिला जब सांसद चिराग पासवान भी उनके समर्थन में उतर गए। जमुई से सांसद चिराग ने CBI जांच की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने बकायदा सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि 22 दिसंबर को हुई दारोगा बहाली परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले से सोशल मीडिया पर वायरल था। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने 26 व 30 दिसंबर को आंदोलन किया था। 31 दिसंबर और 7 जनवरी को इन अभ्यर्थियों ने पर्चा लीक से संबंधित साक्ष्य बीपीएसएससी कार्यालय में ओएसडी को दी थी। 
एलजेपी अध्यक्ष चिराग ने पत्र में लिखा है कि बीपीएससी के ओएसडी ने दारोगा अभ्यर्थियों को जांचकर कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन आवेदन को दरकिनार कर आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने CBI जांच की मांग को लेकर 4, 13 और 19 फरवरी को बिहार बंद किया था जिसमें पुलिस की लाठी से प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी घायल हो गये थे। कुछ को FIR दर्जकर जेल भी भेज दिया गया था। इससे पूर्व चिराग ने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा पर निकलने से पहले दारोगा अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन किया था।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST