CAA को लेकर हिंसा, पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत, 5 मेट्रो स्टेशन किए बंद, गृहमंत्री शाह ने पुलिस कमीश्नर से की बात

नई दिल्ली। नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया है। हिताहतन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। 


अपडेट...

-गृहमंत्री अमित शाह लगातार दिल्ली पुलिस कमीश्नर से लगातार फोन से संपर्क बनाए हुए हैं। हिंसा पर शीघ्र काबू पाने की बात कह रहे हैं।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा प्रभावित विधायकों और अधिकारियों की अपने आवास पर बैठक बुलाई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में मौजूदा हालात को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सात जगहों पर पथराव और आगजनी हुई है। इस हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की मौत हो गई है। साथ ही 100 से ज्यादा घायल हो गए है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST