अभी अभी रक्सौल में मस्जिद के पास बम ब्लास्ट , मची अफरातफरी, जाँच में जुटी पुलिस

पूर्वी चंपारण । भारत-नेपाल सीमा के मुख्यपथ स्थित थाना के समीप बड़ी मस्जिद में तेज आवाज से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए शरारती तत्व ने सुतली बम फेंक कर फरार हो गया। जिसे जोर से आवाज हुई। तेज आवाज के बाद आसपास की दुकान ताबड़तोड बंद होने लगी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार सदल घटना स्थल पर पहुंच स्थित का जायजा लिया।


 दिल्ली-काठमांडु को जोड़ने वाली मुख्यपथ और सीमावर्ती ग्रामीण रास्तों के नाकेबंदी कर वाहन जांच शुरू कर दिया है। थानाध्य्क्ष श्री कुमार ने बताया कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक को चिन्हित करने में जुटी है। घटना के बाद से आक्रोश है। मस्जिद के अंदर एशा की नमाज अदा करने पहुंचे लोग मस्जिद से बाहर भागने लगे।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में लोगों से जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शी मो. मुन्ना, तबरेज आदि ने घटना के संबंध में बताया कि एक युवक करीब 8 बजे मस्जिद के गेट पर पहुंचा। वह अपने पास एक बम अंदर फेंक दिया। हमलोग अभी एक दूसरे से पूछ ही रहे थे कि तेज आवाज के साथ फट गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST