पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरविंद सिंह ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन।

गया: (संजय सुमन केशरी) डिहूरी लोजपा के प्रदेश महासचिव सह अतरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री अरविंद कुमार सिंह ने अतरी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षको के साथ लोजपा सदस्यता अभियान बूथ कमेटी स्थानीय समस्या को लेकर समीक्षा और कार्यकर्ताओं का बैठक के दौरान डिहूरी में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा,प्रेम,एकता बढता है। 
खेल भी शिक्षा का एक अंग है।वही जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत अरविंद सिंह ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। इस दौरान सैकडों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ताओ के साथ ग्रामीण मौक़े पर मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST