पतरघट पहुंच डीएम ने प्रखंड के कामकाज का लिये जायजा

सहरसा : (अमीर झा) पिछले सप्ताह जिला की कुर्सी संभालने के बाद डी एम कौशल कुमार ने गुरुवार को जिला के पतरघट प्रखंड मुख्यालय जा धमके। जिला मुख्यालय से पतरघट जाकर डीएम ने वहां चल रही विभिन्न विकास एवं एनी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। सुविधाओं से महरूम इस टाल बहुल क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की परख की। डीएम ने लगभग दो घंटों तक वहां ब्लाक कार्यालय में बैठक बीडीओ-सीओ तथा अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार जी के पतरघट प्रखंड दौरे पर स्थानीय निवासी भोलू कुमार ने वस्तु स्थिति से अवगत कराए। 
मुख्यालय में शिष्टाचार मुलाकात करते हुए प्रखंड मुख्यालय के आगे मेन रोड हॉस्पिटल रोड बाजार रोड एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस बाबत जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि डीएम ने वहां के बीडीओ को गांवों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। किसानों को फसल सहायता योजना, सुखाड़ सहायता के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। डीएम ने प्रखंड में सात निश्चय योजना के बारे में भी अलग-अलग जानकारी ली। डीएम ने बिजली तथा संपर्क सड़क के बारे में भी जानकारी हासिल किया और बचा हुआ सभी काम प्राथमिकता के आधार पर 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिये। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक राम, सीओ अनंत कुमार कई अन्न अधिकारी रहे मौजूद।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST