जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत एसएसबी ए कंपनी बाराचट्टी के नेतृत्व में जयगीर गाँव मे लगाया स्वास्थ्य शिविर

गया: (संजय सुमन केशरी) बाराचट्टी 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया कमाण्डेन्ट श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार बाराचट्टी ए कंपनी के द्वारा नक्सल प्रभावित गांव जयगीर मे मानव एवं पशुओं का मुफ्त इलाज करके दवा का निशुल्क वितरण किया गया।मानव चिकित्सक सेकेंड इन कमाण्डेन्ट आर रहमान के द्वारा आम जन लोगों का मुफ्त में इलाज कराया गया।पशुओं के चिकित्सक डॉक्टर जयंत कुमार शर्मा (कमाण्डेन्ट पशु चिकित्सक)क्षेत्रीय मुख्यालय (विशेष परिचालन) सशस्त्र सीमा बल गया ने भी पशुओं का निःशुल्क इलाज करके दवा का भी वितरण किया गया। 
टोटल  400 मानव एवं 350 पशुओ का मुफ्त इलाज करके दवा का वितरण भी निःशुल्क किया।पशुओं के चिकित्सक जयंत कुमार शर्मा(कमाण्डेन्ट पशु चिकित्सक) मानव चिकित्सक सेकेंड इन कमाण्डेन्ट श्री आर रहमान के देखरेख में इलाज किया गया।बाराचट्टी 29वीं वाहिनी ए कंपनी के सहायक कमाण्डेन्ट सुहैल आलम ने बताया कि चिकित्सा शिविर में टोटल 400 सौ लोंग जिसमे 139 पुरुष,211 महिलाएं,50 बच्चे शामिल थे।उसी तरह पशुओं में 117 मालिको के 350 जानवरों को मुफ्त इलाज कर दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस मौके पर जयगीर पंचायत के मुखिया पति कैलाश माँझी,वार्ड सदस्य,शिक्षकगण एवं हजारों की संख्या में गाँव के महिला-पुरुष -बच्चे एवं एसएसबी के जवान मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST