लालू प्रसाद के दांत में अचानक उठा दर्द, रिम्स में डॉक्टरों ने उखाड़ा

RACHI: रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को मंगलवार को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले ही 15 बीमारियों से परेशान लालू के दांत में मंगलवार को अचानक दर्द शुरू हो गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन लालू प्रसाद को रिम्स के ही डेंटल विभाग में ले गया। यहां डॉक्टरों ने उनके दांत के दर्द का इलाज किया। डॉक्टरों ने दर्द से पीडि़त लालू प्रसाद का दांत उखाड़ दिया। डॉक्टर प्रजापति की देखरेख में लालू प्रसाद का इलाज किया गया। करीब आधे घंटे तक लालू प्रसाद डेंटल विभाग में रहे। 

बता दें कि पहले भी लालू प्रसाद यादव को दांत दर्द की समस्या रही है। पिछली बार जब दांत में दर्द उठा था तो उनके डॉक्टर डीके झा अपनी गाड़ी से लालू प्रसाद को लेकर इलाज के लिए डेंटल विभाग पहुंचे थे। इधर, इलाज के बाद लालू प्रसाद को वापस पेईंग वार्ड में भेज दिया गया। बता दें कि लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स भेजा जाना है। इसके लिए रिम्स के डॉक्टरों ने सहमति दे दी है। अगले 15 दिनों से एक महीने में उन्हें एम्स भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST