यह लड़ाई हमारी आखिरी लड़ाई है,और मांगें पूर्ण होने ये लड़ाई चलता रहेगा:शत्रुध्न प्रसाद।

रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।

गया:बाराचट्टी समान काम,समान वेतन हड़ताल का आज 12 वा दिन है। बीआरसी बाराचट्टी के प्रांगण में नियोजित शिक्षक अपने निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न से राजेश कुमार के संचालन के साथ शुरू हुआ।जिसमें समान काम,समान वेतन के जयघोष के साथ शुरू हुआ। आज के दिन हूई बक्ताओ ने अपना-अपना सुझाव रखें।वही मंसाडीह के शिक्षक श्री विनोद कुमार ने होली गीत के तर्ज पर समान काम,समान वेतन की लड़ाई का बड़ा ही मधुर गीत गाया। सभा दोपहर के बाद जिला के कमलेश,शत्रुध्न जी,अनिल जी,ब्रह्मदेव जी के आगमन के बाद शुरू हुआ। 
जिन्हें संतोष कुमार के द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया,तथा शिक्षको के द्वारा हड़ताली गीत गाकर सभा का शुरुआत किया गया। शिक्षक नेता श्री अनिल कुमार ने कहा कि हम समान काम के लिए समान वेतन अपने एकता के बल पर लेके रहेंगे।जिला समन्वय समिति के सदस्य श्री कमलेश प्रसाद ने कहा कि जब तक हमारी पाँच सूत्री मांगें सरकार नही मान लेती है तब तक हमारा यह आंदोलन चलता रहेगा।जिला समिति समन्वय के सदस्य एवं बिहार राज्य प्राम्भिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि ये लड़ाई हमारी आखिरी  लड़ाई है और मांगें पूरी होने तक यह चलता रहेगा।इस बैठक में सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।अंत में संयोजक के उदघोषण के साथ धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST