बिहार पुलिस सप्ताह दिवस पर शिकारपुर थाना परिसर में किया गया पौधरोपण

नरकटियागंज: (अर्जुन कुमार) नरकटियागंज शिकारपुर थाना परिसर में बुधवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष ने आम के आधा दर्जन पौधे लगाए। इस दौरान एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम किया गया है। पौधरोपण से जन जीवन हरियाली योजना को मजबूती मिलेगी।
पौधरोपण से ही वातावरण को दुषित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग इस मौके पर अपने अपने घरों के पास कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। पौधरोपण करने के बाद उसकी हिफाजत अपने बच्चों के सामान ही करें। वहीं थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि धरती पर अगर जीवन को बचाना है तो पौधरोपण जरूरी है। मौके पर शिकारपुर पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार, थाना के एसआई संजीव कुमार, प्रकाश कुमार, सतेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, लक्ष्मन प्रसाद, संजय सिंह, हरेकृष्ण झा, चंद्रशेखर कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST