नियोजित शिक्षकों का बिहार से नियोजन प्रथा खत्म करने के लिए आंदोलन तेज

Madhubani: (नवीन नायक) मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयन समिति प्रखंड इकाई हरलाखी के बैनर तले  दीन दयाल +2 उच्च विद्यालय उमगांव के प्रांगण में  महेश्वर प्रसाद सिंह के अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई।जहाँ नियोजित शिक्षकों ने आपनी मांगे पुरी होने तक अनिश्चित कालिन हड़ताल,स्कूलों में पूर्ण रूपेण तालाबंदी एवं मूल्यांकन कार्यो का बहिस्कार करने का निर्णय लिया। 
नियोजित शिक्षकों का यह हड़ताल तबतक जारी रहेगा,जबतक  सरकार द्वारा नियमित शिक्षकों की वेतनमान एवं सेवाशर्त देने की घोषणा नहीं किया जाता।सरकार द्वारा हड़ताल को असफल करने के लिए प्रत्येक दिन शिक्षकों की निलंबन एवं बर्खास्तगी संबंधित पत्र निकाला जा रहा है,फिर भी शिक्षक डरने वाले नहीं है।हड़ताल एवं सत्याग्रह करना शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है।वहीं बैठक में भाग लेकर प्राइवेट स्कूल एंव चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने भी नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को समर्थन दिया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST