छपरा लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करने पहुचे नव नियुक्त कुलपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद

छपरा : (पनालाल कुमार) जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि  कहा कि जेपी विश्वविद्यालय में भोजपुरी, रक्षा विज्ञान, स्त्री विमर्श, सामाजिक कार्य आदि का पठन-पाठन शुरू किया जाएगा । इसके अतिरिक्त अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम समेत अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र राम जयपाल सिंह यादव कॉलेज परिसर स्थित नवनिर्मित चारहदिवारी का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इसके पूर्व विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, जितेंद्र राय विधायक, पूर्व मंत्री उदित राय ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर, डॉ लाल बाबू यादव, शंकर यादव, डॉ जयराम सिंह समेत बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों एवं नागरिकों ने कुलपति प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं प्रति कुलपति प्रो डॉ अशोक झा का अभिनंदन किया । 

लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कुलपति डॉ आर पी सिंह ने कहा कि कुलाधिपति महोदय ने जेपी विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार देते हुए यह कहा है कि आप पूर्ण स्वायत्तता के साथ विश्व विद्यालय की शैक्षिक एवं भौतिक विकास करें। इसमें प्रशासनिक स्तर पर हर तरह की सहायता कुलाधिपति कार्यालय से दी जाएगी ।

उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि कर्म की प्रधानता दी गई है, और मैं उसमें विश्वास करता हूं। ऐसी परिस्थिति में मैं इस विश्वविद्यालय के विकास के लिए बिना द्वेष ,बिना भेदभाव के अनवरत कार्य करने के लिए संकल्पित हूं ।

तत्पश्चात कुलपति ने पूर्व प्राचार्य डॉ हीरालाल राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पूर्व कुलपति ने शिक्षकों एवं नागरिकों के अनुरोध पर कहा कि जेपी विश्वविद्यालय में भोजपुरी, रक्षा विज्ञान, स्त्री विमर्श, सामाजिक कार्य आदि का पठन-पाठन शुरू किया जाएगा । इसके अतिरिक्त अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम समेत अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

मौके पर डॉ राम नारायण राय, विद्यासागर विद्यार्थी, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ उमाशंकर यादव, प्रोफ़ेसर लक्ष्मण सिंह, इंद्रकांत बबलू इत्यादि उपस्थि

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST