अनसन कारियों की स्थिति, चिंताजनक , तीन को किया गया मोतिहारी रेफर।

पताही: (प्रिंस कुमार) पताही प्रखंड परिसर के प्रांगण में बुधवार से बलुआ जिल्फेकार पंचायत के सैंकड़ों महिला एवं पुरूष लोग प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं। जिसकी सुधि लेने के लिए कोई भी आला अधिकारी तीसरे दिन तक नहीं पहुंचे हैं । अनशन कारियों की स्थिति, चिंताजनक देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहनलाल प्रसाद ने बिरेंद्र राम, बिगन राम ,राम लाल पासवान को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।इन तीनों का बीपी बहुत अधिक बढ गया है जिससे बेहतर ईलाज हेतु मोतिहारी रेफर कर दिया है ।सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी अस्पताल का एम्बुलेंस खराब होने के कारण तीनों अनशनकारी को निजी वाहन से मोतिहारी भेजा जा रहा है । 
खबर लिखें जाने तक अनशनकारीयो से मिलने कोई भी आलाधिकारी अनशन स्थल पर नहीं पहुंच सकें हैं ।अनशनकारीयो का आरोप हैं कि 2017एवं 2019में आए भीषण बाढ़ से छति का मुआवजे एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली बाढ़ सहायता राशि में दलाल द्वारा पैसा लेकर खाता में पैसा भेजा जा रहा है ।वहीं प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा,शौचालय, वृद्धा पेंशन,दाखिल खारीज आदि योजना में दलालों एवं कर्मियों द्वारा पैसा लेकर काम करवाया जा रहा है ।दूसरे तरफ बलुआ जुलफेकाराबाद पंचायत के दो वार्डो को बाढ़ सहायता राशि से वंचित हैं बाकि सभी वार्डो को बाढ़ सहायताराशि  दी गई है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST