मिडिया मे खबर चलने के बाद नल जल योजना की टीम गठित कर हुई जाँच।

मधुबनी: (नवीन नायक)। बिहार सरकार की सात निश्चय योजना मे से एक  हर घर नल जल योजना चर्चा मे बना हुआ है।हर घर तक नल का शुद्ध जल पहुँचाने का जिम्मेदारी ली हुई है।बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना पर अपनी दावा पेश कर रहे है कि बिहार में प्रत्येक योजनाएं धरातल पर कार्य की जाती हैं। लेकिन सरकार की यह योजना कागजो पर ही बन कर तैयार हो जा रही है धरातल पर हवा-हवाई एंव दम तोड़ती नजर आती है। मामला बिस्फी प्रखंड क्षेत्र का है जिसमें बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में अधिकतर पंचायतों में खानापूर्ति दिखाई पड़ रहीं। बता दें क्षेत्र बिस्फी पंचायत सिंहासो पंचायत के अधिकतर वार्ड में नल-जल की कार्य विफल पा रही है।
मीडिया कर्मी को मिली शिकायत पर क्षेत्र भर्मण में सात निश्चय के नल जल के कार्य में काफी अनिमियत्ता दिखा गया। लोगों ने बताया कि मुखिया, वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव सहित सरकार की पैसे को बंडरबांट कर रहें हैं। खबर की असर हुवा की इस बावत में मामलों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली को दी गई। जिसमें वीडियो अहमर अब्दाली के द्वारा सिंहासो पंचायत के वार्ड नंबर तीन में जांच करवाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत में जांच टीम गठित कर जांच करवा ली गई है। जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार हैं दोस्ती पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। बांकी पंचायतों एवं वार्डो का मामला आने पर दोषी मुखिया, वार्ड मेंबर, सचिव अन्यों पर बक्साई नहीं की जा सकती हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST