नियोजित शिक्षकों ने चट्टानी एकता के साथ किया विशाल धरना प्रदर्शन।

मधुबनी ( नवीन नायक) समान काम ,समान वेतन ,समान सेवा शर्त व पुरानी पेंशन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर 17 फरवरी से बेमियादी हड़ताल लगातार जारी है। शिक्षकों ने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र बिस्फी के प्रांगण में सरकार विरोधी नारे भी लगाये। हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक हम सभी हड़ताल जारी रखेंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए। 
समन्वय समिति के जिला उपा अध्यक्ष मो0 नूरालम, अध्यक्ष मंडल सदस्य दिनेश यादव, बिकास ठाकुर, संघीय नेता जाकिर हुसैन ,बिभा कुमारी ,शशिभूषण कृष्ण, बीरेंद्र यादव, महतो ,मो.साबीर ,कमलेश कुमार  राणा प्रताप संजय यादव ,सज्जन कुमार, सुधीर कुमार मंडल, विपिन कुमार सहित कई लोगो ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी विद्यालय में अपने कर्तव्य  का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते है उसी प्रकार अपने अधिकार के लिए कर्मठता से हड़ताल पर डटे रहे। सरकार के द्वारा बिभिन्न तरह की धमकियां भी दी जा रही है। जिससे हम शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी, बरहा मध्य विद्यालय के गजवा के बिभा कुमारी ,एजाज अहमद ,दिनेश राम ,दिलीप साह सहित सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST