जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में भोजपुर का लाल शहीद, शहादत से पहले आतंकी को किया ढेर...

AARAH: (सूरज राठी) श्रीनगर में अनुच्छेद 370 हटने के छह महीने पूरे होने कि वजह से पूरी घाटी में शांति का माहौल बना हुआ है। इसी दौरान लावेपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है। वहीं तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बिहार के आरा का लाल शहीद हो गया।आतंकियों ने बुधवार को पुलिस और सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन की पोस्ट पर हमला किया था।
इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने मुंहतोड़ देते हुए श्रीनगर-बारामूला रोड पर तीन आतंकवादी मारे गिराए। इसी दौरान सीआरपीएफ के जवान रमेश रंजन गोली लगने से शहीद हो गए।रमेश रंजन ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। इसके बाद दूसरे आतंकी की गोली लगने से वह घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वह शहीद हो गए। रमेश सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सदस्य थे। शहादत की खबर सुनते ही भोजपुर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST