अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डिनर में शामिल नहीं हो पायेंगे नीतीश कुमार, ... जाने वजह

पटना : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज से दो दिवसीय भारत का दौरा शुरू हो जायेगा. पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति आज अहमदाबाद में रोड शो करेंगे, वहीं 25 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में  उनके सम्मान में डिनर का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्यौता भेजा गया है, लेकिन वह इस डिनर में शामिल नहीं पायेंगे. 
गौरतलब है कि 25 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर समारोह  में शामिल होने के लिए देश के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, पर इसी दिन बिहार विधानसभा में राज्य का बटज पेश होने वाला है. बटज सत्र में मुख्यमंत्री का रहना जरूरी है, इसी कारण से वह दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में शामिल न हो पाये. 
 
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप आज से दो दिवसीय भारत के दौरे पर आ रहे है, जहां वह पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन करेंगे. 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST