रिटायर्ड फौजी से लूट के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली, इलाज के दौरान मौत के बाद,सड़क जाम व आगजनी,

सारण: (पनालाल)  नगरा ओपी थाना क्षेत्र के छपरा मसरख मुख्य पथ पर बुधवार को नगरा चौक पर आगजनी कर लगभग दो घँटे तक सड़क को जाम कर दिया.बतादे की रिटायर्ड फौजी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई थी,जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया था.लोगो ने पुलिस के खिलाफ जमकर मुर्दा बाद का नारा लगाया रहे थे.
बताते चले कि सोमवार की शाम बन्नी गांव निवासी 60 वर्षीय सर्वानंद मिश्रा नगरा एसबीआई बैंक से तीस हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने कादीपुर नबीगंज गांव के समीप उन्हें गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था,जिसके बाद सूचना पर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय ने घटना स्थल पर पहुचकर घायल को इलाज के लिए नगरा से छपरा में भर्ती कराया लेकिन स्थिति को चिंता जनक देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें रेफर कर दिया.जिनकी इलाज के दौरान पटना में मंगलवार की मौत हो गई थी.सड़क जाम की सूचना पर पहुचे डीएसपी अजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया  सड़क जाम की सूचना पर घटना स्थल पर बिधि व्यस्था के लिए पहुचे इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद,नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय,खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह,जलापुर थाना पुलिस आदि पुलिस बल मौजूद थी.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST