बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में पौधारोपण !

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में पौधारोपण !
बेगूसराय- हरेराम दास: बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अंतर्गत बेगूसराय के अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में वृक्षारोपण किया गया। आयोजन में थानाध्यक्ष चंदा रानी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान बेगूसराय  के अनुसूचित जाति एवं जनजाति थानाध्यक्ष चंदा रानी ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित महत्वकाँक्षी योजना के तहत जल जीवन हरियाली को धरातल पर उतारा जा रहा है। शुद्ध हवा और पर्यावरण बचाने को लेकर आज विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना के परागण तथा सड़क के किनारे बृक्षरोपण किया गया।थानाध्यक्ष चंदा रानी ने आम अवाम को भी आह्वान किये कि पर्यावरण को बचाने के लिए बृक्षरोपण किया जाय। बेगूसराय एसपी अवकास ने जिले के सभी थानों में तथा अपने क्षेत्रों में पौधे रोपण करवाने के लिये सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिए है। इसी कड़ी में अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में तकरीबन दर्जनों पौधे लगाया गया है ।

थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी एएसआई अशोक पासवान एएसआई श्रीकांत राम एसआई पृथ्वीराज सिंह,सिपाही रिंकू कुमारी, रानी कुमारी,नेहा कुमारी,अर्चना कुमारी, निशा कुमारी, होमगार्ड जवान परमानंद पासवान, प्रेम कुमार सिंह गुलशन आरा, रूबी कुमारी,बिहार पुलिस एसोसिएशन के मंत्री सुनील कुमार,लाइन बाबू परवेज अहमद,अमित कुमार,नीतीश कुमार सिंह,श्याम लाल सिंह, रीना कुमारी, विश्व भारती, अवधेश कुमार,अधिवक्ता चंदन कुमार दास तो वही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला महासचिव मुकेश कुमार, कार्यकर्ता पिंटू कुमार रामानुज कुमार,दीपक कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोग मौजूद थे



Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST