कन्हैया कुमार की सभा में हंगामा, युवक ने मंच पर फेंका चप्पल, युवक की जमकर पिटाई

लखीसराय. बिहार में जन गण मन यात्रा पर निकले लेफ्ट के नेता और जेएएनयू (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा है. सोमवार को लखीसराय (Lakhisarai) में सभा करने पहुंचे कन्हैया कुमार को भारी फजीहत झेलनी पड़ी.

कन्हैया की सभा के दौरान न केवल हंगामा हुआ बल्कि सभा के दौरान युवक ने स्टेज पर चप्पल भी फेंका. कन्हैया पर चप्पल फेंके जाने से नाराज उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने इसके बाद आरोपी युवक को जमकर पीटा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों के चंगुल में पकड़े गए युवक क़ो भीड़ से निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. 

जन गण मन यात्रा के दौरान कन्हैया लखीसराय के गांधी मैदान में सभा कर रहे थे इसी दौरान ये घटना हुई. मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को भी कन्हैया कुमार को आरा में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और उनके काफिले पर उस वक्त हमला किया गया था जब वो आरा में सभा करने आ रहे थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शिव सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST