आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, घर में पसरा मातम

सारण:(पनालाल कुमार) एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के रसूलपुर थाना इलाके में स्थित पांडेय छपरा गांव निवासी एक युवक की मौत मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे हो रही हल्की बारिश के दौरान आसमान में बादलों के बीच गर्जना के साथ रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के बाहर आकाशीय बिजली गिर गई।
 इस दौरान खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा पांडेय छपरा गांव निवासी लालबाबू प्रसाद का पुत्र विक्की (25) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। वारदात की सूचना पाकर तत्काल झुलसे हुए अवस्था में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में उपचार हेतु लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. अमित कुमार तिवारी ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु एकमा व रसूलपुर पुलिस की मदद से सदर अस्पताल छपरा भेजा गया।
उधर विक्की की असामयिक मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। बताया गया है कि मृतक विक्की तीन भाईयों में सबसे छोटा व अविवाहित था।
इस बीच जानकारी पाकर आमडाढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भरत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया सुग्रीव सिंह, सुनील सिंह आदि ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। वहीं क्षेत्रीय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष यादव, रवि महतो, राजद नेता देवकुमार सिंह, जदयू नेता श्री प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, चंदन श्रीवास्तव, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को समुचित आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST