दारोगा अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहा पर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पटना. दारोगा अभ्यर्थियों ने बुधवार दोपहर को पटना के डाकबंगला चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया। परीक्षा में धांधली होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी सड़क पर धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे।
मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से सड़क खाली करने की अपील की। छात्र सड़क से न हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के जवानों ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठीचार्ज में एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी को चोट आई। कई को पुलिस ने हिरासत में लिया। 
विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी दारोगा बहाली के लिए हुई परीक्षा को रद्द करने और सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग कर रहे थे। लाठीचार्ज के चलते कुछ देर तक डाकबंगला चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
दारोगा अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन साइंस कॉलेज से जेपी गोलंबर के लिए निकला था। इस दौरान प्रदर्नकारियों ने कई कोचिंग संस्थानों को बंद कराया। जेपी गोलंबर से प्रदर्शनकारी डाक बंगला चौराहा पहुंच गए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST