समान काम,समान वेतन नही मिलने तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा-कल्याण कुमार।

 गया: (संजय सुमन केशरी) बाराचट्टी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय बाराचट्टी में समान काम,समान वेतन की पूर्ति के लिये एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन शिक्षक श्री कल्याण कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस बैठक में पूर्व प्रखंड शिक्षक जुलूस के रुप में बीआरसी से प्रखंड मुख्यालय पहुँचे।शिक्षक नेता श्री ऋषिदेव पासवान ने कहा कि जब तक हमे समान काम,समान वेतन नही मिलेगा तब तक हमारा यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।
 शिक्षक नेता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार को हर हाल में सेवा शर्त अब लागू करना होगा।वही महेंद्र प्रसाद ने कहा की सरकार नियमित शिक्षको के भांति पुरानी पेंशन व राज्यकर्मी का दर्जा हर हाल में देना होगा।
समिति संयोजक श्री जगदीश प्रसाद ने कहा कि सरकार जब तक हमारी सब मांगों की पूर्ति नही करती तब तक हमारा यह आंदोलन जोशो-खरोसे के साथ चलता रहेगा।हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहै है,हम चाहते है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को नियोजित शिक्षक का कलंक नही झेलना पड़े।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST