
अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ईंट भट्ठे के पास से सात ट्रेक्टरों में लगाई आग
खगड़िया: खगड़िया में अपराधियों के कहर से लोगों में दहशत है। सोमवार की देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। अपराधियों ने कई ट्रैक्टरों ने भी आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर के समीप एक ईंट भट्ठा चिमनी पर सोमवार की रात आधे दर्जन अपराधियों ने धावा बोल दिया।
रामवरण चौधरी के चिमनी पर अपराधियों ने रखे सात ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले कर दिया। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग की। घटना की जानकारी होने पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में खाली खोखा बरामद किया। चिमनी मालिक से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
0 Response to "अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, ईंट भट्ठे के पास से सात ट्रेक्टरों में लगाई आग "
टिप्पणी पोस्ट करें