स्काउट गाइड के प्रथम सोपान शिविर का हुआ आयोजन

SARAN: (पनालाल कुमार)  जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन संत जोसफ एकेडमी सरायबक्स किया गया है जो 7 फरवरी से 12 फरवरी चलेगा जिला शिक्षा पदाधिकारी  के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में आलोक रंजन जिला संग़ठन आयुक्त स्काउट और गाइड में सुश्री मंजू वर्मा जिला संयुक्त सचिव को नियुक्त किया गया है।वही शिविर सहायक के रूप में एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और जयप्रकाश सिंह तथा गाइड मे एडवांस गाइड कैप्टेन सुश्री रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है।
आज शिविर का उदघाटन भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह विधालय के सचिव डॉ० देव कुमार सिंह रेड क्रॉस के सचिव श्रीमती जीनत जरीना मशीह और रोटरी के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया उदघाटन समारोह में संत जोसफ के सचिव रेड क्रॉस के सचिव जीनत मशीह ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना की विकास करता है उदघाटन समारोह में लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री आदित्य अग्रवाल,समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी, उमाशंकर गिरी, गायक राहुल कुमार सिंह,आशीष रंजन सिंह चौहान, ज्योति भूषण सिंह,अन्य शिक्षक मौजूद थे शिविर में संत जोसफ एकडेमी स्कूल के लगभग 105 स्काउट और 30 गाइड भाग ले रहे है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST