बड़ी ख़बर: बोकारो के चतरोचट्टी में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़

JHARKHAND: : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड स्थित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से एक घंटे से भीषण गोलीबारी हो रही है. सूत्रों की मानें, तो नक्सली कमांडर मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो के दस्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. 

बताया गया है कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरा घोर तलहटी रजडेरवा (चुट्टे) में पुलिस और नक्सलियों की यह मुठभेड़ हुई है. रजडेरवा नक्सल प्रभावित इलाका है. इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकली पुलिस का जंगल में नक्सलियों से आमना-सामना हो गया. खुद को पुलिस से घिरा देख नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

ग्रामीणों ने बताया है कि रजडेरवा व चैयाटांड़ के बीच जंगल में गोली चलने की आवाज लगातार आ रही है. भीषण गोलीबारी की वजह से रजडेरवा और उसके आसपास के गांवों के लोग भयभीत हैं. खबर है कि एक घंटे के भीतर दोनों ओर से 200 राउंड से अधिक गोलियां चल चुकी हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST