राज्यपाल फागु चौहान ने सीवान में नव्या हाॅस्पिटल का किया शिलान्यास।

सीवान: (आर्यन सिंह) शहर से सटे सुरापुर में प्रदेश के राज्यपाल फागु चौहान को सिवान पहुंचे। सिवान तकरीबन 11 बजे राज्यपाल पहुंचें, जहां  राज्यपाल का काफिला पुलिस लाइन से जेपी चौक व बबुनिया मोड़ के रास्ते साढ़े 11:30 बजे सुरापुर पहुंचे,जहां नव्या हाॅस्पिटल का शिलान्यास किए। जहां जल जीवन हरियाली के तहत राज्यपाल पौधरोपण किया गया, बता दे की शिलान्यास कार्यक्रम में मुफ्त चिकित्सा शिविर, गरीब महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। इसे दौरान मंच से संबंधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम बिहार के सिवान जिले की धरती को नमन करता हूं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की धरती को नमन करता हूं । और मैं यहां आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ।बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि चुकी सिवान मेरा पहला आगमन है ।और मैं आकर बहुत ही ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।यहाँ के लोग बहुत ही मेहनत कर सीवान जिले की अपनी लिए अलग ही पहचान है। सिवान जिला में अनेकों तीर्थ स्थान है उस सब को मैंने नमन करता हूं महेंद्र नाथ की शिव की नगरी को भी मैं नमन करता हूं। जहाँ 20 फरवरी को महेंद्र नाथ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल खोलने के लिए सरकार प्रयासरत है । लेकिन अगर सुदूर ग्रामीण इलाके में किसी डॉक्टर को भेजा जाता है तो डॉक्टर कोई न कोई बहाना बनाकर वहां से हटना चाहता है लेकिन सिवान में नव्या हॉस्पिटल खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और लोग अपना कम पैसे में ही इलाज करा पाएंगे बेहतर इलाज हो पाएगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मानवीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के से चर्चा हुआ कि बिहार में बहुत ही फार्मेसी कॉलेज की कमी है जिसे पूरा किया जाए इस पर मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एकदम तैयार है आपका जैसा आदेश स्वास्थ्य विभाग करने के लिए तैयार हैं। तत्पश्चात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वित्तीय वर्ष फार्मेसी कॉलेज खोलने की प्रक्रिया में है। इसके बाद फार्मेसी कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है।जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से सिवान में भी कालेज खोलने की, बात की जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दिया है , जिसके तहत सिवान में भी एक फार्मेसी कॉलेज खोला जाएगा।इस दौरान मानवीय महराजगंज सासंद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि  सरकार स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सजक है । जहां गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी हॉस्पिटल में पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं जिससे आम जनता को बहुत ही मदद मिल रही है। इधर, राज्यपाल के आगमन पर सिवान जिले के जिलाधिकारी सुश्री रंजिता, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार भी पहुंचे।बता दे कि कार्यक्रम स्थल मंच से 40 फीट के दायरे में डी एरिया बनाया गया था। मंच के दक्खिन दिशा में बांउड्री से मंच के सामने तक बांस बल्ले से घेराबंदी की गई थी ।राज्यपाल के आगमन के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी, मेटल डिडेकटर के तहत आने जाने वाले की जांच हो रही थी,जांच होने के पश्चात ही अंदर जाने दिया जा रहा ।आयोजन स्थल पर चलंत एम्बुलेंस, पानी का टैंकर आदि की भी उपलब्ध थे। कार्यक्रम के दौरान,कला संस्कृति पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, महराजगंज सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, ओमप्रकाश यादव,विश्वकर्मा चौहान,समेत तमाम नेता एंवम सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST