आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा : मृतकों में चंपारण, दरभंगा और दिल्ली के यात्री शामिल

मोतिहारी : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गयी. इनमें चंपारण, दरभंगा और दिल्ली के यात्री शामिल हैं. 
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब दस बजे फिरोजाबाद के नगला खानगर थाना क्षेत्र में हुआ. दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही डबल डेकर नमस्ते बिहार स्लीपर बस ने एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी.  
मृतकों में 26 वर्षीय मुकेश कुमार, 30 वर्षीय रघुवंश यादव, विनोद कुमार, 42 वर्षीय नागेश्वर साह, पूर्वी चंपारण निवासी 45 वर्षीय कलीमुद्दीन, चंपारण निवासी 50 वर्षीय भागो चौधरी, गोविंदगंज के 22 वर्षीय गुलशन कुमार, पूर्वी दिल्ली के चिल्ला निवासी 44 वर्षीय हरेंद्र पासवान, दरभंगा के निपनिया गांव निवासी 20 वर्षीय भूरा खान, पूर्वी चंपारण के 24 वर्षीय चंदन महतो, 50 वर्षीय अनिल साह, मोतिहारी के 35 वर्षीय राकेश कुमार के अलावा दो अज्ञात लोगों की मौत हो गयी है. दो अज्ञात में से एक की उम्र करीब 60 साल बतायी जा रही है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST