राजेपुर नवादा में मनरेगा योजना से हुए कार्यों की होगी जांच , डीडीसी ने कार्यपालक अभियंता को दिया आदेश

मोतिहारी। जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर नवादा पंचायत में मनरेगा योजना से हो रहे कार्यों में अनियमितता, गबन के शिकायत पर उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार ने जांच का आदेश दिया है। श्री कुमार ने कहा कि अनियमितता और गबन के शिकायत की जानकारी अखबारों के माध्यम से मुझे मिली है। डीडीसी ने मनरेगा के कार्यपालक अभियंता को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। श्री कुमार ने कहा कि नवादा पंचायत में बने सोख्ता की जांच कराई जाएगी, साथ ही मनरेगा योजना से हुए अन्य कार्यों की भी जांच कराई जाएगी , अगर गलत पाया गया तो दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

बता दें कि राजेपुर नवादा पंचायत में मुखिया उमा देवी के द्वारा पंचायत में मनरेगा योजना से विकास कार्य के नाम पर लाखों के गबन की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड कार्यालय में किया। लेकिन स्थानीय अधिकारी सिर्फ जांच के नाम पर आते है और चले जाते है। ग्रामीण राम एकबाल सिंह ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में कई बार इसकी शिकायत को गई लेकिन अधिकारियों के मिलीभगत के कारण सिर्फ जांच के नाम पर दिखावा हुआ। श्री सिंह ने बताया की प्रखंड के सभी अधिकारी मुखिया और मुखिया पति से मिले है,मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी शिकायत की गई। गौरतलब है नवादा पंचायत में मनरेगा से हुए कार्यों के जांच के लिए पीएमओ ने भी डीएम को जांच का आदेश दिया है। निगरानी विभाग ने भी इसी मामले को लेकर मोतिहारी डीएम को पत्र भेजा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST