57 तकनीकी सहायको को जिलाधिकारी ने दिया नियोजन का पत्र

 छपरा : सारण जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय  सभागार में 57 चयनित तकनीकी सहायकों को नियोजन पत्र दिया गया । पंचायती राज विभाग से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला चयन समिति की दिनांक 03:02: 2020 की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर नियोजन पत्र दिया। गया नियोजन का पद पाकर सभी तकनीकी सहायकों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर तकनीकी सहायकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी का दायित्व बहुत ही महत्वपूर्ण है ।पंचायतों में चल रही सात निश्चय की योजना हो की तकनीकी प्रबंधन आपको सुनिश्चित करना है। वादों में होने वाली कार्यों का प्राकलन तैयार करना ओर कार्यो की गुणवत्ता का   पयेक्षण भी करना है । इन योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कोई समस्या है तो उसे ठीक करना है आप सभी युवा है अच्छे से कार्य करें आप सभी को 1 सप्ताह के अंदर ही समुचित प्रशिक्षण दिलाई जाएगी विभाग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार आप कार्य करेंगे जिलाधिकारी ने कहा कि नियोजन पत्र में योगदान का प्रखंड अंकित है आप सभी कल ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां योगदान करेंगे 1 से 2 दिन में आवंटित कर दिया जाएगा इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा और जनसंपर्क पदाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST