दिल्ली परिणाम के रुझानों से शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्‍स 41400 अंक के पार

नई दिल्ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का रुझान आने लगे हैं। इससे भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती घंटे में सेंसेक्‍स 400 अंक से अधिक तेजी के साथ 41 हजार 400 अंक के पार पहुंच गया है। इसी तरह निफ्टी ने 130 अंकों की तेजी देखी और यह 12 हजार 150 अंक के पार कारोबार करता दिखाई दिया है। 


नतीजों से पहले रुझान में बीजेपी को एक बार फिर हार मिल रही है लेकिन बीते विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में है। आपको बताते जाए कि आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार में वापसी हो रही है। इससे पहले सोमवार को देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ था।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST