नागरिकता कानून लाकर आरक्षण समाप्त करने की साजिश- गंगा प्रसाद गंगेश,सत्याग्रह आंदोलन 32 वें दिन भी जारी।

SAMSTIPUR: (अमरदीप नारायण प्रसाद)  सीसीए, एनआरसी एवं एनपीआर लाकर गरीब- दलितों के कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही आरक्षण समाप्त करने की गहरी साजिश भाजपा और संघ सरकार द्वारा किया जा रहा है। अतः नागरिकता कानून वापस होने तक देश में जारी आंदोलन के साथ यह सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा। सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए सोमवार को बतौर मुख्य वक्ता पूर्व प्रिंसिपल गंगा प्रसाद गंगेश ने कहा। विदित हो कि नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले गत 10 जनवरी से समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में शुरू आंदोलन 32 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। 
 मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता पप्पू खान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं प्रेमानंद सिंह की तीन सदस्यीये अध्यक्षमंडल ने किया। संचालन डा० खुर्शीद खैर एवं जितेंद्र सिंह चंदेल ने बारी- बारी से किया। मोहम्मद अब्दुल्ला, सतनारायण महतो, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद शाहनवाज असगर, मोहम्मद रूबैद, मोहम्मद खालिद, शाद अहमद, मोहम्मद सिकंदर, अब्दुल जब्बार, शाहीद रजा, उजमा रहीम, नासरीन अंजुम, द्राख्शा परवीन, राम विनोद पासवान, नौशाद अख्तर, फैजाबाद रहमान फैज समेत अन्य दलों एवं संगठनों से जुड़े दर्जनों वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर बड़ी संख्या में सभी समुदाय के महिला- पुरूष, छात्र, नौजवान उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST