बाराचट्टी एसएसबी,पुलिस को बड़ी कामयाबी,315 कोनतेरी मेड रायफल देशी कट्टा जिंदा कारतूस,अवैध हथियार बरामद

गया: (संजय सुमन केशरी) बाराचट्टी पुलिस एवं एसएसबी ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।गुप्त सूचना के आधार पर 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमाण्डेन्ट श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार बाराचट्टी एसएसबी सहायक कमाण्डेन्ट सुहैल आलम के नेतृत्व में एस एसबी बाराचट्टी, एवं बाराचट्टी पुलिस के सहायता से कुछ गुप्त सूचना मिली थी कि मनफर सेवई के जंगली इलाको में  कुछ नक्सलियों के द्वारा हथियारों का सप्लाई और नक्सली साहित्य का आदान-प्रदान होता है,
जो कि कुछ नक्सलियों के द्वारा किसी व्यक्ति से हथियारों का जखीरा और एमेनुशन नक्सलियों को देना तथा भेजना था।इस गुप्त सूचना के आधार ए कंपनी बाराचट्टी एवं पुलिस के संयुक्त कार्यवाई कर मनफर सेवई जंगली क्षेत्रो में सर्च अभियान चलाया गया और सर्च के दौरान 315 कोनटेरी मेड
रायफल-2 देशी कट्टा-1 एवं 8 एम एम जिंदा कारतूस,नक्सली साहित्य 98 पेज सर्च के दौरान पकड़ा गया।सर्च के दौरान नक्सली को प्रशासन की सूचना मिलने पर हथियार एवं एमेनुशन फेककर जंगल की ओर भाग निकले।इस सर्च अभियान में शामिल जवान इंस्पेक्टर अनिल वर्मा,हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार,सिपाही आनंद कुमार के साथ पुलिस के एएसआई मो.फोरमुल्ला के साथ अन्य जवान शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST