2020 बजट पर सकरा विधायक लालबाबू राम ने कहा शोषित और वंचित वर्गों की उपेक्षा।

 अमरदीप नारायण प्रसाद

राजद के प्रांतीय नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम ने आज दिनांक -01.02.20 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए वर्ष 2020-21 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट जनविरोधी , गरीब विरोधी , छात्र विरोधी , युवा विरोधी , मजदूर विरोधी बजट है l  
राजद विधायक ने कहा कि इस बजट से राजकोषीय घाटा और बढ़ने की संभावना हैं l  इस बजट से गरीब -किसान -मजदुर को निराशा हाथ लगी हैं l वही बेरोजगार युवा भी हताश हुए है l सरकार ने यह बजट चुनिंदा समृद्ध घरानों को और अधिक समृद्ध करने के लिये बनाया है। उन्होंने इसे पूजीवादी बजट बताते हुये कहा कि इसमें समाज के शोषित और वंचित वर्गों की उपेक्षा कर सिर्फ पूंजीपति वर्ग की सहूलियतों का ख्याल रखा गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST