इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 1700 शिक्षकों की बहाली

PATNA: बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 1700 शिक्षकों की नियुक्त की जाएगी। विज्ञान एंव प्रावैधिकी विभाग ने विषयवार शिक्षकों की नियुक्त का प्रस्ताव तैयार किया है। शीघ्र ही सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से नियुक्त की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग में भेजने की तैयारी है। 
इन शिक्षकों की नियुक्ति सरकार ने नई नियमावली के तहत करेगी। गौरतलब है की शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार अभियंत्रण शिक्षा सेवा नियमावली 2020 और बिहार पॉलिटेक्निक शिक्षा नियमावली 2020 को तैयार किया गया है। 
इस नियमावली को कैबिनेट से स्वीकृति दी जा चुकी है ।इस नियमावली के तहत शिक्षकों के चयन का आधार लिखित परीक्षा साक्षात्कार और एकेडमिक रिकॉर्ड होंगे ।  बता दें पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षक बनने के लिए नेट और गेट की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST