बिहार के 17 शेल्टर होम के मामलों की जांच पूरी, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

PATNA: सीबीआई ने बिहार के 17 शेल्टर होम मामलों की जांच पूरी कर ली है और सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दिया है. CBI ने इन मामलों में लिप्त पाये गये सभी सरकारी पदाधिकारियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए कड़ी कारवाई की मांग की है. इन मामलों में अधिकारियों की घोर लापरवाही को सीबीआई ने उजागर किया है.
बता दें कि बिहार के 17 शेल्टर होम में बच्चों से यौन शोषण और प्रताड़ना के मामले में जल्द ही राज्य के 25 डीएम और 46 अन्य सरकारी अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है. इनके साथ-साथ सीबीआई ने प्रदेश के 52 निजी व्यक्तियों और एनजीओ को भी तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST