कृषि विभाग के कर्मियों की बैठक सभी योजनाओं का किया गया समीक्षा

बेगूसराय: कृष्णा नंदन सिंह - बलिया : बलिया प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में बीएओ अरुण कुमार पासवान की अध्यक्षता में कृषि कर्मियों की आकश्मिक साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक में बीएओ के द्वारा छठी लघु गणना, सिंचाई योजना, कृषि इनपुट योजना, बीज वितरण योजना, फसल सहायता योजना के सत्यापन, जैविक कॉरिडोर, कृषि यंत्रीकरण योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों को बीएओ के द्वारा निर्देश दिया गया कि आगामी 1 सप्ताह के अंदर सभी कामों का निपटारा कर कर्यालय को सूचित करें। 
 बैठक में आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह एवं नशा मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर आयोजित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला पर भी कृषि कर्मियों के साथ चर्चा की गई। जिसमें सभी किसान सलाहकारों को अपने-अपने पंचायतों में मानव श्रृंखला के दिन किसानों को उक्त सभी बिंदुओं के समर्थन में मानव श्रृख्ला में शामिल होने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी 14 जनवरी को मानव श्रृंखला की सफलता के लिये जागरूकता फैलाने के उद्देश्य आयोजित मोटरसाइकिल रैली में सभी कर्मियों को शामिल होने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार रजक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार, कृषि समन्वयक दिलीप कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, वेदा नंद आनंद, राजीव नयन, स्वर्ण लता कुमारी, कुमार अजय, किसान सलाहकार शशिकांत सिंह, आनंद कुमार, धीरेंद्र कुमार, राज कुमार, राजेश कुमार, परशुराम सिंह, अरविंद कुमार, अमरजीत कुमार, दिग्विजय सिंह, हिमांशु कुमार, मो राशिद, अमर कुमार, सुनील महतो आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST