प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना का प्रचार प्रसार अभियान समिति की बैठक संपन्न

बेगूसराय-बलिया [कृष्ण नंदन सिंह]- बलिया उपरटोला स्थित किड्स गार्डन इंग्लिश स्कूल में रविवार को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान समिति के जिला अध्यक्ष रतन कुमार राय उर्फ राम रतन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार जमीनी स्तर तक पहुंचाने को लेकर इस कमिटी का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से पंचायत से लेकर वार्ड स्तर पर कमिटी का गठन किया जा रहा है। कमिटी गठन करने के बाद एक-एक लोगों तक प्रधानमंत्री  द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें लाभ पहुंचाना ही इस कमिटी का मुख्य उद्देश्य है।
जिला महामंत्री बबलू सिंह ने कहा कि वार्ड स्तर पर बनाए गए वार्ड अध्यक्ष को उनके वार्ड में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करना होगा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बैठक में रणधीर कुमार राय को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान समिति के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए लोगों को वार्ड अध्यक्ष के पद मनोनीत किया गया। बैठक में वार्ड अध्यक्ष विमलेन्दु कुमार गुलशन, चंदा कुमारी, नीरज कुमार, राम कुमार, अनिल कुमार चौधरी, विक्रम कुमार प्रकाश नंदन सिन्हा रोहित कुमार रीना देवी सहित कई वार्ड अध्यक्ष मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST