अंबेडकर विकास संघर्ष मंच ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बेगूसराय-बलिया, कृष्ण नंदन सिंह : विगत दिनों जेएनयू में छात्रों के बीच हुई मारपीट एवं प्रशासनिक दखलंदाजी के विरोध में गुरुवार को बाबा साहब डाँ.भीमराव अंबेडकर विकास संघर्ष मंच के अध्यक्ष मो. जावेद अख्तर के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां फूल चौक से निकलकर बलिया बाजार, पटेल चौक के रास्ते प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचा। जहां सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए मो. जावेद अख्तर ने कहा कि दिल्ली के जेएनयू यूनिवर्सिटी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा अन्य छात्र-छात्राओं पर किया गया बर्बरता पूर्ण हमला निंदनीय है। इस हमले में शामिल एबीवीपी के छात्रों की पुलिस जल्द गिरफ्तारी करे। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एवं कुलपति पर सरकार कार्रवाई करे। वहीं एबीवीपी द्वारा किए जा रहे गलत नारेबाजी को भी सरकार बंद कराये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एनआरसी एवं सीएए जैसे कानून जबरन देशवासियों के ऊपर थोपा जा रहा है।
जब तक यह कानून सरकार हटा नहीं लेती है तब तक अंबेडकर विकास संघर्ष मंच के कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखेंगे। जावेद अख्तर ने कहा कि आगामी 12 जनवरी से लखमिनियां के फूल चौक पर उक्त कानून को हटाने की मांग को लेकर आम लोगों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल आयोजित की जायेगी। सभा को माले नेता दिवाकर कुमार, इंद्रदेव राम, भाकपा नेता सनोज सरोज, प्रो जफर हबीब, मुखिया प्रतिनिधि फैजुर रहमान, वार्ड पार्षद फरोग उर रहमान, भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के शाहिद इकबाल अतहर, मो रुस्तम आदि ने भी संबोधित किया। प्रतिरोध मार्च में मो अफाक, विकास पासवान, शबाब फहीम, अधिवक्ता मो शाहिद, मसकूर आलम, मो इरशाद, मो शारीब रहमान, मो सन्नी, खालिद कबीर, मो तारण, निषाद अहमद सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST