राष्ट्रपति ने निर्भया के दोषी विनय की दया याचिका खारिज की

नई दिल्ली. इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहाँ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया मामले के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका को खारिज कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी. बता दें कि निर्भया मामले में दोषी करार दिए गए मुकेश सिंह के बाद विनय शर्मा ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका भेजी थी. दोषी के वकील एपी सिंह ने दया याचिका दायर होने के बाद यह जानकारी दी थी. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं ने एक आरोपी विनय की क्यूरेटिव पिटीशन को पहले ही खारिज कर दिया था. 

राष्ट्रपति ने मुकेश की दया याचिका को 17 जनवरी को खारिज किया था. वहीं इस फैसले की न्यायिक समीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पास दाखिल दया याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है. बता दें इनके डेथ वारंट के अनुसार, दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी का समय निर्धारित किया है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST