सड़क हादसे में छात्र समेत तीन मजदूर की मौत

बेगूसराय- हरेराम दास: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई । एक बड़े सड़क हादसे का तीन लोग शिकार हो गए। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के हनुमान चौक की है। मृतक की पहचान रामचंद्र सहनी के पुत्र 30 वर्षीय दीना सहनी , रामचंद्र सहनी के पुत्र 33 वर्षीय राजकुमार सहनी एवं महेंद्र साहनी का पुत्र 27 वर्षीय राजा साहनी के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि इसमें दिना साहनी देर शाम कोचिंग का क्लास कर वापस लौट रहा था। जो स्नातक का छात्र है और जेनरल तैयारी करता था बाकी दोनों मृतक मजदूरी का काम करते थे। मृतक राजा कुमार बीते दिनों दिल्ली से बेगूसराय रेलवे स्टेशन उतरकर घर जा रहा था गांव के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार से  आ रही बोलेरो में कुचल दिया और मृतक राजकुमार घर के पास है ही बालू उठा रहा था तभी बेगूसराय से तेज रफ़्तार से जा रही बेलोरो ने हनुमान चौक के समीप सड़क किनारे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तीनो लोग खड़े थे इसी दौरान एक अनियंत्रित बोलेरो ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया और तथा घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो सहित फरार हो गया। जो वेलरो गाड़ी का बोनट टूटा हुआ भी मिला मंदिर के पास मिला। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार से कोहराम मच गया। सभी मृतक एक ही मोहल्ले के हैं

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से तीनों की स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया । लेकिन इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में पुलिस जुट गई है ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST